राधा रानी हमे भी बतादे जरा लिरिक्स
Lyrics Track - Rada Rani Hame Bhi Bta De Jara
Lyrics Track - Rada Rani Hame Bhi Bta De Jara
कान्हा की तस्वीर पे रख के राधे हाथ
सच्ची सच्ची बोलना हम जो पूछे बात
बोलो बांके बिहारी लाल की जय
राधा रानी हमे भी बतादे जरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ संवारा
राधे राधे रटे हर घडी बावरा
राधा हमे भी बतादे जरा तेरा दीवाना कैसे हुआ संवारा
तुम ना आये तो यमुना पर आता नहीं
तुम न हो तो ये बंसी बजाता नहीं
तेरी पानी सी लसी भी हस के पिये
हम खिलाये तो माखन भी खाता नहीं
जादू टोना बता कौन सा है करा
तेरा दीवाना कैसे हुआ संवारा
तेरी गलियों के चक्र लगाने लगा
रोज बरसाने में आने जाने लगा
चूड़ी वाली कभी मेहँदी वाली
कभी रूप निश दिन ये बनाने लगा
दे जवाब आज तू सोल्हा आने खड़ा
तेरा दीवाना कैसे हुआ संवारा
कल तलक जो चरण जीत का मीत था
जो निभाता सदा प्रीत की रीत था
उसकी बंसी तेरे गीत गाने लगे
जिसकी धुन में लिखा मैंने हर गीत था
रह गया प्रेम मेरा धरा का धरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ संवारा
टिप्पणी पोस्ट करें