बाबा करले तू इत्थे भी नजर भगत कोई रोता होवेगा
Singer - Sanjay Mittal Ji
Lyrics Track -Baba Karle Tu Ithe Bhi Najar
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा,
आया होगा वो हार के वो हर डगर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा।
तेरी दुनिया में नहीं आता,
बाबा कोई काम है,
कहते है खाटू विच,
मिलता आराम है,
ये ही आस लेके आया तेरे दर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा।
मैं भी हार के आया था बाबा,
कभी तेरे द्वार पे,
सर पे रखा था मेरे,
हाथ तूने प्यार से,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा।
मेरी बिगड़ी बनाई,
अब इनकी बनानी है
यूँ ही नहीं बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है,
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा।
तेरी पड़ेगी नजर,
दुनिया फेरेगी नजर ,
तेरी ही कृपा का बाबा,
होवेगा असर,
गाने लगे लगा वो झूम झूम कर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा।
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा,
आया होगा वो हार के वो हर डगर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा।
टिप्पणी पोस्ट करें