बालाजी दरबार पे भरोसा होना चाहिए
Singer - Kanhaiya mittal
Lyrics Track - Bala Ji Darbar Pe Bharosha Hona Chahiye
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाहिए,
बाला जी पे पूरा इतवार होना चाहिए।
नियम बना ले मंगलवर शनिवार का,
बाल भी न बांका होगा तेरे परिवार का,
भक्ति का खजाना तेरे पास होना चाहिए,
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाहिए।
मंगल और शनि मेरे बाला जी के वार है,
सालासर जो मन से जाए उसका बेडा पार है,
बाला जी के लिए मन में प्यार होना चाहिए,
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाहिए।
सालासर जाओगे तो बाला जी मिल जायेगे,
बाला जी मिलजाएँगे तो दिल खिल जायेगे,
बाला जी से मिलने का अरमान होना चाहिए,
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाहिए।
बाला जी दरबार पे भरोसा होना चाहिए,
बाला जी पे पूरा इतवार होना चाहिए।
टिप्पणी पोस्ट करें