जरा ये तो बता घाटे वाले
Singer - pandit Shree Sudhir Ji
Jaraa Ye To Bataa Ghate Vale Lyrics
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है,
नजरो में है तेरा नजारा,
तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है,
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है |
आँख वालों ने है तुमको देखा,
कान वालों ने तुमको सुना है,
तेरा जलवा उसी ने है देखा ,
जिनकी आँखों पे परदा नहीं है,
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है |
हम तो रहते है साँझ सवेरे,
तेरे हाथों में चौरासी के फेरे,
मुझे एक सहारा है तेरा,
मेरा दूजा सहारा नहीं है,
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है |
तुझपे तो भी लुटाये अपनी हस्ती,
लोग कहते है उसको दीवाना,
हमको एक डर है तुम्हारा,
हम ज़माने से डरते नहीं है,
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है |
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है,
नजरों में है तेरा नजारा,
तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है,
जरा ये तो बता घाटे वाले,
तेरा जलवा कहाँ पे नहीं है |
टिप्पणी पोस्ट करें