खाटू से निकलते ही कुछ दूर चलते ही
Singer - Sukhjeet Singh Toni
Lyrics Track - Khatu Se Nikalte Hi Kuch Dur Chalte Hi
खाटू से निकलते ही,
कुछ दूर चलते ही,
पाँव तो जाते ठहर,
सांवरे की यादो को ले के चले है जो,
आंखे तो जाती है भर,
सांवरे से होके जुदा,
रहना हुआ है मुश्किल,
दर्शन को फिर आएंगे,
इनको पुकारे ये दिल,
खाटू से निकलते ही,
कुछ दूर चलते ही,
पाँव तो जाते ठहर।
देखे उन्हें दिल तो करे,
झपके न पलके कभी,
ऐसा हसीं दूजा नहीं,
होते दीवाने सभी
वापिस है जाना दिल तो ना माने,
आँखों से बहते गम के तराने,
धुँधला सी जाती है डगर,
खाटू जो आते है घर भूल जाते है,
बाबा से मिलती जब नजर,
खाटू से निकलते ही,
कुछ दूर चलते ही,
पाँव तो जाते ठहर।
हाथों से है दिल तो गया,
ऐसी बंधी डोर है,
दीवानो पे बाबा का ही,
चलता सदा जोर है,
धड़कन में है वो तन मन में है वो,
सांसो में है वो जीवन में है वो,
दिखता है देखे हम जिधर,
बेबस तो है चोखानी,
टोनी ने हार मानी,
दीवानगी है किस कदर,
खाटू से निकलते ही,
कुछ दूर चलते ही,
पाँव तो जाते ठहर।
खाटू से निकलते ही,
कुछ दूर चलते ही,
पाँव तो जाते ठहर।
टिप्पणी पोस्ट करें