कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ
Singer - Kanhaiya Mittal Ji
Lyrics Track - Kuch Aisa Karo Kamal Ke Tera Ho Jau
सांवरिया लो संभाल,
कही न खो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के,
तेरा हो जाऊ।
मैं दीखता अकेला हु,
पर साथ में चलता तू,
मैं अकेला नहीं हु श्याम,
मेरे साथ में रहता तू,
हाथो में हाथ तू डाल के,
तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के,
तेरा हो जाऊ।
दुनिया के तानो से,
मुझे फर्क नहीं पड़ ता,
पर तेरे बिना बाबा,
मेरा दिल नहीं लगता,
हारा हु मैं संभाल के,
तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के,
तेरा हो जाऊ।
जब तक साँसे मेरी,
तेरा नाम लू मैं बाबा,
सांसो के बाद भी मैं,
तुझे याद रहु बाबा,
यही चाहु मैं फिलहाल के,
तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के,
तेरा हो जाऊ।
सांवरिया लो संभाल,
कही न खो जाऊ,
कुछ ऐसा करो कमाल के,
तेरा हो जाऊ।
टिप्पणी पोस्ट करें