मेरे बाबा ने इतना दिया है
Singer - Pramod Tripathi
Lyrics Track - Mere Baba Ne Itna Diya Hai
मेरे बाबा ने इतना दिया है,
खुशियों से मेरा घर भर दिया है,
मेरे बाबा ने इतना दिया है।
अब तो गई मेरी सारी उदासी,
कमी भी ना खटकी कही पे जरा सी,
चरणों में जब से शीश झुका है,
खुशियों से मेरा घर भर दिया है,
मेरे बाबा ने इतना दिया है।
नजरें टिकी ऐसी चोखट पे,
कभी मुझसे बाबा ने नजरें ना फेरी,
नजरों ने इतना असर किया है,
खुशियों से मेरा घर भर दिया है,
मेरे बाबा ने इतना दिया है।
मेरे बाबा ने इतना दिया,
खुशियों से मेरा घर भर दिया है,
मेरे बाबा ने इतना दिया है।
टिप्पणी पोस्ट करें