मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
Lyrics Track - Mera Shambhu Mere Bhola Mere Mahakal aaye hai
Singer - Dinesh Jain
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है,
सजी उज्जैन की नगरी मेरे महाराज आये है,
मेरे महाकाल आये है
आये है भोला भंडारी त्रिलोकी नाथ विशधारी,
चले है बाबा अविनाशी उमापति रुदर कैलाशी,
बिछा दो अपनी पलकों को,
मेरे भोले नाथ आये है,
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
बने नंदी भगत प्यारे ये गाये बोले बम सारे,
चढ़ा के भांग का गोला चले है शमभू शिव भोला,
लगी सावन की ये जड़ियाँ मेरे महाकाल आये है,
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
भर्मण करने को शिव दानी बने दूल्हा ये वरदानी,
भजे है जग में शिव डंका दान की सोने की लंका,
त्रिलोकी नाथ बैठा कर चले गजराज आये है,
मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महाकाल आये है
Hindi Bhajan Lyrics
Hindi Bhajan Lyrics
टिप्पणी पोस्ट करें