मेरी विनती सुनो सरकार दास तेरा हो जाऊँ
Singer - Sukhjeet Singh Toni
Lyrics Track - Meri Vinti Suno Sarkar Das Tera Ho Jaun
मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार,
दास तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
में तेरा हो जाऊँ,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
में तेरा हो जाऊँ।
दुनिया के झूठे नाते,
मैं छोड़ के आया हूँ,
अपना ले खाटू वाले ले,
दुनिया का सताया हूँ,
मेरी सुन ले दीन दयाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
में तेरा हो जाऊँ।
अपने भक्तों की सुनते,
लखदातार कहाते हो,
हारे हुओको तुम ही,
बाबा जीत दिलाते हो,
माँ अहलवती के लाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
में तेरा हो जाऊँ।
मेरी नैया डगमग डोले,
अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलाई,
आकार पार लगा जाओ,
टोनी को लो संभाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,
मै तेरा हो जाऊँ।
मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार,
दास तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
में तेरा हो जाऊँ,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
में तेरा हो जाऊँ।
टिप्पणी पोस्ट करें