प्रेम की ज्योति जगा के तो देख,
Singer - Ankur Goyal
Lyrics Track - Prem Ki Jyoti Jagaa Ke To Dekh
प्रेम की ज्योति जगा के तो देख,
भावों के मोती चढ़ा के तो देख,
प्रेम की ज्योति जगा के तो देख,
भावों के मोती चढ़ा के तो देख,
आ जायेगा मेरा सांवरा ,
आ जायेगा मेरा सांवरा।
हर नियम रिवाजो की वेडी तोड़ कर ,
प्रेमियों के खातिर आया है दौड़ '
हर नियम रिवाज की वेडी तोड़ कर ,
प्रेमियों के खातिर आया है दौड़ '
रिजा नहीं माया से ना फूलों के हार से ,
सांवरा तो रिजा है बस आँसू की धार से,
चरणों मे तू अस्क बहाकर तो देख,
आ जायेगा मेरा सांवरा।
मीरा और नरसी की दस्ता,
दोनों ने चुना था भजनों का रास्ता,
मीरा और नरसी की दस्ता,
दोनों ने चुना था भजनों का रास्ता,
सच्ची चुंबन होगी अगर तेरे आह मे,
मिल जायेगा सांवरिया तुझको भी राह मे,
तू भी इस को भजन सूना के तो देख,
आ जायेगा मेरा सांवरा।
हो अगर अकेला इतिहास देख ले,
दर के सामने पर विस्वास देख ले,
हो अगर अकेला इतिहास देख लड़
दर के सामने पर विस्वास देख ले,
आता रहा आएगा वो देखो पुकार के
जब भी कोई प्रेमी इसे बुलाये हार के
सोनू तू भी इसे बुलाकर कर तो देख
प्रेम की ज्योति जगा के तो देख,
भावों के मोती चढ़ा के तो देख,
आ जायेगा मेरा सांवरा।
प्रेम की ज्योति जगा के तो देख,
भावों के मोती चढ़ा के तो देख,
प्रेम की ज्योति जगा के तो देख,
भावों के मोती चढ़ा के तो देख,
आ जायेगा मेरा सांवरा ,
आ जायेगा मेरा सांवरा।
टिप्पणी पोस्ट करें