प्रेम तुम्हारा हमको खाटू खींच लाता है
Singer - Mayank Aggarwal
Lyrics track - Prem Tumara Humko Khatu Kheech Lata Hai
मिलने को जब जब भी,
जी ललचाता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।
खाटू के गांव की,
वो तंग गलियां,
बाबा के धाम की,
फूलो की भगियां,
फूलो की भगियां,
खाटू की माटी की,
खुशबू सुहानी,
खुशबू सुहानी,
बाबा के कुण्ड का,
वो निर्मल पानी,
वो निर्मल पानी,
मन का मेल नहाने से,
सब धूल जाता है,
सब धूल जाता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।
खाटू खींच लाता है।
खाटू में जाते,
हम तो अकेले,
मिलते वहाँ है,
खुशियों के मेले,
हम तो अकेले,
मिलते वहाँ है,
खुशियों के मेले,
बाबा की प्रेमियों का,
ऐसा परिवार है,
भक्तो में प्रेम का,
भटता उपकार है,
ऐसा परिवार है,
भक्तो में प्रेम का,
भटता उपकार है,
रह रह के ख्यालो में,
जब ये आता है,
जब ये आता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।
खाटू खींच लाता है।
ऐसा क्या जादू,
तुमने चलाया,
मोहित को अपना,
तुमने बनाया,
तुमने चलाया,
मोहित को अपना,
तुमने बनाया,
आँखों से अश्क का,
बहता सैलाब है,
तुम्हारी याद में,
दिल ये बेताब है,
बहता सैलाब है,
तुम्हारी याद में,
दिल ये बेताब है,
ऐसा क्यों होता है,
समझ ना आता है,
समझ ना आता है,
प्रेम तुम्हारा हम को,
खाटू खींच लाता है।
खाटू खींच लाता है।
टिप्पणी पोस्ट करें