सब झूमो नाचो वो आने वाला है
Singer - ajay Sharma
Lyrics Track - Sab Jhumo Nacho Vo Aana Vala Hai
हम बराती बाबा दूल्हा बनने वाला है
पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है
सब झूमो नाचो वो आने वाला है
पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है।
लगाया जयकारा ऐसा सुनाई दे गया उसको
लगी है भीड़ भक्तों की दिखाई दे गया उसको
हम बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है
पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है
सब झूमो नाचो वो आने वाला है।
हमारी किस्मत तो देखो मेरे सरकार आएंगे
गुजारा हो रहा जिनसे वहीं दातार आएंगे
हम फरियादी वो दरबार लगाने वाला है
पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है
सब झूमो नाचो वो आने वाला है।
मिलेगा सरे भक्तों को खजाना साथ लाएगा
कोई ना खली जायेगा सभी के हाथ आएगा
जमा किया जो भी आज लुटाने वाला है
पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है
सब झूमो नाचो वो आने वाला है।
पहुँचने वाला है भक्तों करो कीर्तन जरा जमकर
जरा स्वागत में बनवारी दिखाओ सारे नच नच कर
जमा नहीं जैसा रंग वो जमने वाला है
भक्तों के संग श्याम धनी खुद नाचने वाला है
सब झूमो नाचो वो आने वाला है
पगड़ी बांध रहा है नीले चढ़ने वाला है
सब झूमो नाचो वो आने वाला है।
टिप्पणी पोस्ट करें