श्री श्याम कृपा रस का कतरा भी चुका पाऊँ
Singer - Maanya Arora, Shubham Bajoria
Lyrics Track - Shree Shyam Kripa Ras Ka
श्री श्याम कृपा रस का,
कतरा भी चुका पाऊँ ,
मुझ मे वो बात नहीं,
मेरी औकात नहीं,
श्री श्याम कृपा रस का ,
कतरा भी चुका पाऊँ,
मुझ मे वो बात नहीं,
मेरी औकात नहीं।
गर सारी धरती को,
कागज मे बना डालू,
गर सात समुन्दर को,
स्यायी मे बना डालू,
फिर भी वर्णन कर दूँ,
दरबार की महिमा का,
फिर भी वर्णन कर दूँ,
दरबार की महिमा का,
मुझ मे वो बात नहीं,
मेरी औकात नहीं।
किस्मत के मारो को,
मिलता सतकार नहीं,
बस श्याम के दर पे ही,
ऐसा व्यवहार नहीं,
इनके उपकारों को,
मर के भी चुका पाऊँ,
इनके उपकारों को,
मर के भी चुका पाऊँ,
मुझ मे वो बात नहीं,
मेरी औकात नहीं।
श्री श्याम कृपा रस का ,
कतरा भी चुका पाऊँ,
मुझ मे वो बात नहीं,
मेरी औकात नहीं।
टिप्पणी पोस्ट करें