श्याम कर दे कृपा की तू नजर तेरा क्या बिगड़ जाएगा
Singer - Kanhaiya mittal Ji
Lyrics Track - Shyam Karde Kripa Ki Tu Najar
डाल एक वारी इथे भी नजर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम करदे कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।
डोर जिंगदी की सौंप दूंगा,
तुझे एक बार में,
तुझे ही पुकारूँगा में,
बीच मजधार में,
तेरी भक्ति का आएगा असर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दे कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।
तेरे जैसा साथी नहीं कोई,
दूजा संसार में,
तू ही एक सच्चा साथी,
झूठे संसार में,
जब लेगा श्याम तू मेरी खबर,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दे कृपा की तू नजर,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।
बाबा तू सब जाने,
तुझसे मैं क्या कहूँ,
तू ही है मेरा सब कुछ,
तुझसे दिल की कहूँ,
बाबा तू सब जाने,
तुझसे मैं क्या कहूँ।
हारे का सहारा,
एक तू ही तो है सँवारे,
मैं भी तो हूँ हारा,
बैया मेरी भी तू थाम ले,
कब तक बाबा रखूं मैं सबर,
सबर मेरा टूट जाएगा,
भगत तेरा तर जाएगा,
श्याम कर दे कृपा की तू ,
तेरा क्या बिगड़ जाएगा।
टिप्पणी पोस्ट करें