श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी है ये प्रीत पुरानी
Singer - Sukhjeet Singh Toni
Lyrics Track - Shyam Teri Meri Hai Ye Prit Purani
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी,
तेरी कृपा से सब हो पाया,
बिना पंखो मे उड़ पाया,
तेरे दर से पहचान मिली है,
ओ शीश के दानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी।
हारे का सहारा तू है लखदातारी,
तेरी रहमतो पर जाऊ बलिहारी,
बाबा तेरी रहती हर पल बड़ी मेहरबानी,
श्याम तेरी मेरी प्रीत पुरानी है ये प्रीत पुरानी
तेरी कृपा से सब हो पाया बिना पंखो मे उड़ पाया
तेरे दर से पहचान मिली है ओ शीश के दानी
श्याम तेरी मेरी प्रीत पुरानी है ये प्रीत पुरानी
हारे का सहारा तू है लखदातारी
तेरी रहमतो पर जाऊ बलिहारी
बाबा तेरी रहती हर पल बड़ी मेहरबानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी।
तेरे एहसानों का मैं करू शुकराना,
प्रेम का ये बधन सदा हे निभाना,
चलता तेरे दम पर ही तो मेरा दाना पानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी।
तेरी मर्ज़ीयो से है होनी अनहोनी,
सेवा मे रहता है दास तेरा टोनी,
तुमसे टूटे प्रीत कभी ना ये कहता चोखानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी है,
है ये प्रीत पुरानी।
तेरे एहसानों का मैं करू शुकराना,
प्रेम का ये बधन सदा हे निभाना,
चलता तेरे दम पर ही तो मेरा दाना पानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी।
तेरी मर्ज़ीयो से है होनी अनहोनी,
सेवा मे रहता है दास तेरा टोनी,
तुमसे टूटे प्रीत कभी ना ये कहता चोखानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी।
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी
तेरी कृपा से सब हो पाया,
बिना पंखो मे उड़ पाया,
तेरे दर से पहचान मिली है,
ओ शीश के दानी,
श्याम तेरी मेरी तेरी मेरी,
है ये प्रीत पुरानी।
टिप्पणी पोस्ट करें