दरबार श्याम के आजा अरदास तू अपनी सुना जा
Singer - Shyam Singh Chouhan
Lyrics Track - Darbar Shyam Ke Aaja Ardaas Tu Apni Suna Ja
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा,
दुनिया वाले तो,
वक़्त पे पीठ दिखाते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।
सब सरकार से ऊंची,
सरकारी श्याम की,
सब दरबार से ऊंची,
दरबारी श्याम की,
राजा हो जा रंक,
वो शीश झुकाते है,
मुश्किल घडियो में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।
श्याम सा ना कोई प्यारा,
पुरे संसार में,
सब कुछ मिल जाता है,
इनके ही प्यार ने,
वो जीत के लौटे,
हार के दर जो आते है,
मुश्किल घडियो में,
श्याम ही साथ निभाते है
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।
हाथो देते परचा,
तू आके देख ले,
खो न भरोसा 'गोलू',
आजमा के देख ले,
जो इक बार आए,
वो इनके हो जाते है,
मुश्किल घडियो में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा,
दुनिया वाले तो,
वक़्त पे पीठ दिखाते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।
टिप्पणी पोस्ट करें