इतना मिलेगा मुझे प्यार मैंने सोचा नहीं था सरकार
Singer - Shubham Rupam
Lyrics Track - Itna Milega Mujhe Pyar Maine Socha Nhi Tha Sarkar
इतना मिलेगा मुझे प्यार,
मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार।
आये थे बाबा,
द्वारे पे हम भी तेरे,
लेके मुरादे,
खाटू में हम भी अपनी,
लेके मुरादे,
सोचा सुना दे,
तुमको भी अपने दिल की,
दो चार बातें,
तुमने किया जो उपकार,
मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार।
देखा जमाना,
अपनों की रिश्तेदारी,
यारो की यारी,
दौलत के आगे,
सिर को झुकाती दुनिया,
सारी की सारी,
ऐसा मिलेगा परिवार,
मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार।
'शुभम-रूपम' को,
पक्का भरोसा था की,
तू ही सुनेगा,
भाव हमारे चाहे कोई न समझे,
तू समझेगा,
तुझसा मिलेगा दिलदार,
मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार।
इतना मिलेगा मुझे प्यार,
मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार।
टिप्पणी पोस्ट करें