जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाए नैना मेरे भर आये
Singer - Anjali Dwivedi Ji
Lyrics Track - Jab Jab Bhi Baba Tere Naino Se Nain Milaye Naina mere Bhar aaye
जब जब भी बाबा तेरे,
नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आये,
नैना मेरे भर आये।
याद करूँ मैं,
मेरा बिता जमाना,
कोई नहीं था,
बाबा मेरा ठिकाना,
दर दर की लाखो मैंने,
ठोकर थी खाई,
किस्मत मेरी,
तेरे दर पे ले आयी,
बाहें फैला के मुझको,
अपने गले लगाये,
नैना मेरे भर आये,
नैना मेरे भर आये।
जिस दिन से थामा,
बाबा हाथ ये मेरा,
दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशियां,
मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता,
मेरे ज्यूँ परछाई,
जान गया कैसे तू,
हारे को जीत दिलाये,
नैना मेरे भर आये,
नैना मेरे भर आये।
रिश्ता बनाया है,
तो साथ निभाना,
अपने बेटे को,
दिल से न भुलाना,
'श्याम' की बाबा,
बस यही तमन्ना,
किरपा तुम्हारी,
कभी मुझपे हो कम ना,
दिल की ये बाते अपने,
दिलबर को जब बतलाएं,
नैना मेरे भर आये,
नैना मेरे भर आये।
जब जब भी बाबा तेरे,
नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आये,
नैना मेरे भर आये।
टिप्पणी पोस्ट करें