जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है
Singer - Anjali Dwivedi Ji
Jis Par Bhi O Baba Tera Rang Chadh Jata Hai Lyrics
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
फिर मौज उडाता है,
जिस पर भी ओ बाबा।
भर भर के प्याला वो तो,
पिए तेरे नाम का,
इसको सुहाना लागे,
रास्ता खाटू धाम का,
तेरे ही तो पथ पर,
वो चलता जाता है,
सारे जीवन वो तो,
फिर मौज उडाता है,
जिस पर भी ओ बाबा।
धीरे धीरे बन जाता,
तेरा वो दीवाना,
मस्ती में गाता रहता,
तेरा ही तराना,
जहाँ कही भी जाए,
तेरे गुण गाता है,
सारे जीवन वो तो,
फिर मौज उड़ा ता है,
जिस पर भी ओ बाबा।
तेरे प्रेमियों से करता,
सदा मुलाकाते,
राआते उनको,
दुनिया की बाते,
झूठी दुनिया दारी,
से वो घबराता है,
सारे जीवन वो तो,
फिर मौज उडाता है,
जिस पर भी ओ बाबा।
चरणों में विनती है,
श्याम सुन लीजिए,
'बिनु' को मिलते रहे,
ऐसी विभूति ही से,
उन संतो से मिलकर,
बड़ा आनंद अता है,
सारे जीवन वो तो,
फिर मौज उड़ाता है,
जिस पर भी ओ बाबा।
जिस पर भी ओ बाबा,
तेरा रंग चढ़ जाता है,
सारे जीवन वो तो,
फिर मौज उडाता है,
जिस पर भी ओ बाबा।
टिप्पणी पोस्ट करें