कब होगा सब पहले जैसा कब मैं खाटू जाऊंगा
Singer - Sukhjeet Singh Toni
Lyrics Track - Kab Hoga Sab Pehle Jaisa Kab Mai Khatu Jaunga
कब होगा सब पहले जैसा,
कब मैं खाटू जाऊंगा,
कब चरणों में शीश नवाके,
तेरा दर्शन पाऊंगा।
राह तके हम जिस ग्यारस की,
वो सुभ बेला आयी है,
कैसे होगा श्याम मिलन अब,
आंखे भी भर आयी है,
तू ही आजा घर पे बाबा,
मैं ना दर आ पाऊंगा,
कब होगा सब पहले जैसे,
कब मैं खाटू जाऊंगा।
आकर जिसकी चौखट पर ये,
रहता था संसार खड़ा,
श्याम वहां और हम है यहां पे,
सूना है दरबार पड़ा,
चढ़के तेरी तैरह सीढ़ी,
कैसे भजन सुनाऊंगा,
कब होगा सब पहले जैसे,
कब मैं खाटू जाऊंगा।
सब कुछ होगा ठीक पता है,
वक़्त बुरा छट जायेगा,
श्याम सचिन के सिर पे आकर,
अपना हाथ फिरायेगा,
घर पे तेरी ज्योत जगा के,
मैं विश्वास बढ़ाऊंगा,
कब होगा सब पहले जैसा,
कब मैं खाटू जाऊंगा।
कब होगा सब पहले जैसा,
कब मैं खाटू जाऊंगा,
कब चरणों में शीश नवाके,
तेरा दर्शन पाऊंगा।
टिप्पणी पोस्ट करें