कन्हैया मेरी लाज रखना
Singer - Reshmi Sharma
Lyrics Track - Kanhaiya Meri Laaj Rakhna
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना।
जीवन सफर में जब भी मैं हारुँ,
तब मैं कन्हैया तुम को पुकारूँ,
बनके साथी दौड़े चले आना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना।
दिल रो रहा है लव मुस्कुराए,
तू सब जनता है तुझे क्या बतायें,
क्या हकीकत है क्या है फ़साना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना।
मोह माया का लोभ ना देना,
मुझको झूठा रोब ना देना,
मेरे ऐबो से मुझको बचाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना।
झूठे भरोसे दुनिया दिलाये,
वक़्त पे कोई काम ना आये,
माधव रुक न जाना करके बहाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना।
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना।
टिप्पणी पोस्ट करें