लाल देह और लाल है चोला मुखड़ा भोला भाला
Singer - Vicky Sadavartia
Lyrics Track - Lal Deh Aur Lal hai Chola Mukhda Bhola Bhala
लाल देह और लाल है चोला,
मुखड़ा भोला भाला,
ऐसे बजरंग बाला होs,
माँ अंजनी का लाला,
शीश मुकुट है गदा हाथ में,
और गले में माला,
ऐसे बजरंग बालाs,
माँ अंजनी का लाला।
बजरंगबली के डर से,
सब भूत भाग जाते हैं,
इनकी माला जपने से,
सोये भाग्य जाग जाते है,
तो फिर तो,
नई रोशनी नया सवेरा-2,
दूर अंधेरा काला,
ऐसे बजरंग बालाs,
माँ अंजनी का लाला।
सियाहरण समय बाला ने,
श्री राम के काज सँवारे,
माता का पता लगाया,
और बन गए प्रभु के प्यारे,
और फिर,
लंका नगरी को बाला ने -2,
तहस नहस कर डाला,
ऐसे बजरंग बालाs,
माँ अंजनी का लाला।
ये रामभक्त कहलाते,
प्रभु जी दिल मे रहते है,
इस लिए ये दुनिया वाले,
इनको राम दूत कहते है,
प्रभु जी,
इनसे एक पल बिछुड़ ना पाए-2,
बन्धन है निराला,
ऐसे बजरंग बाला,
माँ अंजनी का लाला।
लाल देह और लाल है चोला,
मुखड़ा भोला भाला,
ऐसे बजरंग बाला होs,
माँ अंजनी का लाला,
शीश मुकुट है गदा हाथ में,
और गले में माला,
ऐसे बजरंग बालाs,
माँ अंजनी का लाला।
टिप्पणी पोस्ट करें