मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है
Singer - Sukhjeet Singh Toni
Lyrics Track - Maangle Kanhaiya Se Ye Sabko Hi Deta Hai
भूखा उठाता है पर ना भूखा सुलाता है,
अकेला ही होके सारे जग को खिलाता है,
दयालुओ को देता पापियों को भी देता है,
मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है।
माँ बाप जैसा प्यार करता है जहान को,
लाखों है बुराइयां फिर भी पाले इंसान को,
प्यासी धरती पर ये तो पानी बरसता है,
रोज ही सुबहा के साथ सूरज उघाता है,
अँधेरा मिटाए चमक चाँद को ये देता है,
मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है।
छोड़ दे तू आस जग की दिल से पुकार ले,
है ये सच्चा साथी तेरी जिन्दगी सवार दे,
एक बार प्रेम से तू इनको निहार ले,
चरणों में इनके तू जिन्दगी गुजार ले ,
अमीरों को देता ये गरीबो को भी देता है,
मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है।
क्या माँगना है 'टोनी' सुन जरा ध्यान से ,
सेवा में लगाये रखना मांग श्री श्याम सी,
दीन दुखियो के काम जो आता है,
कृष्ण कन्हैया के मन को वो भाता है,
ऐसे प्रेमियों को ये तो बाहों में भर लेता है,
मांग ले कन्हैया से ये सबको ही देता है।
भूखा उठाता है पर ना भूखा सुलाता है,
अकेला ही होके सारे जग को खिलाता है,
दयालुओ को देता पापियों को भी देता है,
मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है।
टिप्पणी पोस्ट करें