मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है
Singer - Sanjay Mittal
Track - Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Hath Hai Lyrics
मेरी जो लाज है,
बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज है,
बाबा तेरे हाथ है।
आंधी तूफा आए,
नैया हिचकोले खाए,
मैं तेरे भरोसे बैठा,
नैया ना डूब जाए,
अंधियारी रात है,
ना कोई साथ है,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज है,
बाबा तेरे हाथ है।
लाज बचाने वाले,
मैं तेरी शरण में आया,
मैं वा वापस न जाऊंगा,
दिल में मैं सोच के आया,
हम तो अनाथ है,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज है,
बाबा तेरे हाथ है।
मांगे भिक्षा तुमसे,
मुझे तेरा सहारा देदे,
'बनवारी' टूटी नैया,
इसको भी किनारा देदे,
यह छोटी सी बात है,
सब तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज है,
बाबा तेरे हाथ है।
टिप्पणी पोस्ट करें