मेरी पहचान सँवारे तेरे नाम से
Singer - Reshmi Sharma
Lyrics Track - Meri Pehchan Sanware Tere Naam Se
तेरा नाम गाऊ तो,
ये एहसास होता है,
तू साथ चल रहा,
विश्वाश होता है,
रहे हो धुंदली,
नजर कुछ न आये,
एक तेरा नाम,
सारे अँधेरे मिटाये,
मेरी पहचान सँवारे,
तेरे नाम से,
जीता हर इक दाव,
रे तेरे नाम से।
मीरा और नरसी ने भी,
यही नाम गया है,
इसी ढाई अक्षर ने,
हर काम बनाया है,
विष को बनाया,
अमृत का प्याला,
लाज पर बनी तो,
श्याम ने संभाला,
मेरी पहचान सँवारे,
तेरे नाम से,
पूछे मुझे चाहा तूने,
दर से क्या कमाया है,
गर्व से कहता हूँ,
तेरे नाम को पाया है,
शयाम प्रेमी कहलाऊ,
कम है क्या शोहरत,
कितना कुछ मिला इस,
नाम की बदौलत,
मेरी पहचान सँवारे,
तेरे नाम से।
इतना सा तजुर्बा ये,
श्याम हमारा है,
तुम से बड़ा प्रभु ये,
नाम तुम्हरा है,
'सोनू' के जीवन का,
ऐसा अंजाम हो,
जिस पल रुके ये सांसे,
लब पे तेरा नाम हो,
मेरी पहचान सँवारे,
तेरे नाम से।
मेरी पहचान सँवारे,
तेरे नाम से,
जीता हर इक दाव,
रे तेरे नाम से।
टिप्पणी पोस्ट करें