मेरी विनती सुनलो जी हे गोविन्द हे सरकार
Singer - Rajan Mor
Lyrics Track - Meri Vinti Sunlo Ji Hey Govind Hey Sarkar
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी अर्जी सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार
मेरा पल्ला पकड़ के रखना,
हे जग के पालनहार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार।
तेरे संग शाम मेरी,
तेरे संग सवेरा है,
तेरे संग उजाला है,
बिन तेरे अँधेरा है,
है सब कुछ सांवरे तेरा,
तू जीवन का आधार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार।
दर्द के समंदर का,
तू ही किनारा है,
टूट के जो बिखरुं तो,
तेरा ही सहारा है,
ये जीवन तुझपे वारा,
मैंने तो बारम्बार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार।
जिसका तू मीत प्यारे,
वो कभी ना हारा है,
कृपा का सागर है तू,
हारे का सहारा है,
ये जीवन उसका खारा है,
जिसे मिला ना तेरा प्यार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार।
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार,
मेरी अर्जी सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार
मेरा पल्ला पकड़ के रखना,
हे जग के पालनहार,
मेरी विनती सुनलो जी,
हे गोविन्द हे सरकार।
टिप्पणी पोस्ट करें