श्याम के बिना तुम आधी तुम्हारे बिना श्याम आधे राधे राधे राधे राधे
Singer - Lakhbir Singh Lakha ji
Lyrics Track - Shyam Ke Bina Tum Aadhi Tumare Bina Shyam Aadhe
श्याम के बिना तुम आधी,
तुम्हारे बिना श्याम आधे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
आठो पहर जो रहे अंग संग,
उस संवारे की एक झलक,
दिखला दे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।
मैं तो संवारे के रंग में राजी,
बाँध घुघरू भी पग मे नाची,
कैसो निष्ठुर भयो यशोदा का लाला,
बात मेरे ह्रदय की ना मानी,
अपनो के संग यू करते नही,
संवारे को नेक समझा दे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।
छवि श्याम की बसाई लई चित में,
खड़ी वाट निहारू नित्त नित्त मैं,
श्याम के बिना मुझे कुछ ना सुझे,
श्याम के बिना जाऊ कित मैं,
कैसे बूझे प्यास नैनो की,
रास्ता कोई तो दिखला दे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।
कही केशव कही पे कन्हैया,
कही नटवर रास रचैया,
भक्तो की नैय्या अटकी भवर में,
पार कर देना बन के खिवैया,
विनती मेरी भी इतनी सी,
बंसी बजैया तक पहुचा दे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।
श्याम के बिना तुम आधी,
तुम्हारे बिना श्याम आधे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे,
आठो पहर जो रहे अंग संग,
उस संवारे की एक झलक,
दिखला दे,
राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे।
टिप्पणी पोस्ट करें