तेरी रेहमतो का दरिया सरे आम चल रहा है
Singer - Mayank Agarwal
Lyrics Track - Teri Rehmato Ka Dariya Sare Aam Chal Raha Hai
जब तक थी तुम से दूरी,
कीमत न कुछ मेरी थी।
हुई तुमसे जो मोहब्बत,
मेरा नाम बन रहा है,
तेरी रेहमतो का दरिया,
सरेआम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है,
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
मैंने जब भी जहाँ पुकारा,
तूने दे दियां सहारा,
तेरे नाम के सहारा,
मेरा काम चल रहा है,
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
मुझे मद की नहीं जररूत,
तेरे नाम का नशा है,
तेरे नाम की मदिरा,
हर जाम बन रहा है,
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
मुझे इश्क़ है तुम्ही से,
मैं दीवाना बन गया हूँ,
मेरे दिल की धड़कनो में,
तेरा नाम चल रहा है,
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
तेरी रेहमतो का दरिया,
सरेआम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा काम चल रहा है,
तेरी रहमतों का दरिया,
सरेआम चल रहा है।
टिप्पणी पोस्ट करें