तेरी रहमतो का किस्सा सरे शाम चल रहा है
Singer - Sheetal Pandey
Lyrics Track - Teri Rehmato Ka Kissa Sare Shaam Chal Raha Hai
तेरी रहमतो का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है,
ये तेरा खोटा सिक्का,
ये तेरा खोटा सिक्का,
सरे आम चल रहा है,
तेरी रहमतों का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है।
तेरा नाम ले के सोऊँ,
तेरा नाम ले के जागु,
ये सिलसिला हमारा,
ये सिलसिला हमारा,
सुबहो शाम चल रहा है,
तेरी रहमतों का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है।
मेरी शोहरतों के पीछे,
क्या राज है बता दूँ,
तेरा नाम चल रहा है,
तेरा नाम चल रहा है,
मेरा काम चल रहा है,
तेरी रहमतों का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है।
मुश्किल हो चाहे जैसी,
मुझे कैसे रोक पाए,
ये मेरा खाटू वाला,
ये मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ चल रहा हैं,
तेरी रहमतों का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है।
तेरा नाम ले के मैंने,
मंजिल को अपनी पाया,
तेरे करम से बाबा,
तेरे करम से बाबा,
हर दिन गुजर रहा है,
तेरी रहमतों का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है।
तेरी रहमतो का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है,
ये तेरा खोटा सिक्का,
ये तेरा खोटा सिक्का,
सरे आम चल रहा है,
तेरी रहमतों का किस्सा,
सरे शाम चल रहा है।
टिप्पणी पोस्ट करें