तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
Singer - Rakesh Radhe
Track - Tu Bulata Rahe Aur Main Aata Rahun Lyrics
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं।
बैठ तस्वीर तेरी के,
मैं सामने मैं रिझाऊं तुझे
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी,
दिल की सुनाऊँ तुझे,
हाल ए दिल के,
ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं।
एक तू ही तो है,
जो सब जानता,
क्या है दिल में मेरे,
दूर तूने किया तो,
मैं जी न सकूंगा,
एक पल भी तेरे,
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं।
तेरा ,मेरा ये रिश्ता सदा,
सांवरे यूँ ही चलता रहे
राधे को प्यार तेरा सदा,
सांवरे यूँ ही मिलता रहे,
तुझको भजनो से अपने रिझाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं।
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं।
टिप्पणी पोस्ट करें