लिरिक्स : तेरी मुरली की धुन सुनके मैं बरसाने से आयी हूँ
Singer - Tara Devi
Track - Teri Murali Ki Dhun Sunake Main Barsane Se Aayi Hun Lyrics
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ,
मैं बरसाने से आयी हूँ,
मैं वृषभानु की जाई हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
सुना है नन्द के लाला,
कि तुम मुरली बजाते हो,
मेरे रसिया, मेरे मन वासिय,
में मुरली साथ लाई हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
सुना है नन्द के लाला,
कि तुम माखन चुराते हो,
मेरे रसिया, मेरे मन वासिय,
में माखन साथ लाई हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
सुना है नन्द के लाला,
कि तुम तो रास रचिया हो,
मेरे रसिया, मेरे मन वासिय,
में गोपी बनके आई हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ,
मैं बरसाने से आयी हूँ,
मैं वृषभानु की जाई हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनके,
मैं बरसाने से आयी हूँ।
टिप्पणी पोस्ट करें