दे चरणों का ध्यान सांवरे रख ले सेवादार
Singer - Sachin Sharma
Lyrics Track - De Charno Ka dhyan Sanware Rakh Le Sewadar
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार,
तेरे भवन पे करूँ चाकरी,
सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार।
प्रेमियों को मैं भजन सुनाऊँ,
एक पल भी ना सोऊँ,
अमृत समय में मंदिर को तेरे,
पलकों के संग धोऊँ,
बागों में से फूल तोड़के रे,
बगिया में से फूल चुन,
बनाऊं सूंदर हार सांवरे,
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार।
हार श्रृंगार मैं करके तेरा,
मूरत रोज सजाऊँ,
इत्र फुलेला छिड़कू द्वारे,
मंदिर को महकाऊँ,
दीप ज्योत से करूँ आरती,
सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार।
'सचिन' के भजन से बाबा तेरे,
प्रेमी जन सब झूमे,
कृपा तेरी सबपे बरसे,
दुखी न कोई घूमे,
तेरी दया से काम बने सब,
सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार।
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार,
तेरे भवन पे करूँ चाकरी,
सुनले तू एक बार,
दे चरणों का ध्यान सांवरे,
रख ले सेवादार।
टिप्पणी पोस्ट करें