गरीबो के दाता हो अगर तुम मुरारी
Singer - Sanjay Mittal Ji
Lyrics track - Garibo Ke Data Ho Agar Tum Murari
गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
जो तुमने करोडो की,
बिगड़ी सँवारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।
गुजरा न होगा,
अगर तू खफा है,
अगर तू मेरा है,
तो बेशक नफा है,
मैं सदियों से तेरे हूँ,
दर का भिखारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।
तू भंडार है यूँ,
सुना है दया का,
शहंशाह है तू ही,
सारे जहाँ का,
क्या तोहिन होगी,
दया की तुम्हारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।
ज़माने के मालिक,
मेरी आरजू है,
तुम्ही से ओ सांवलिया,
मेरी गुफ्तगू है,
खता कौन कशी की,
सुध क्यों बिसारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।
गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
जो तुमने करोडो की,
बिगड़ी सँवारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।
टिप्पणी पोस्ट करें