हाँ तेरी किरपा वाले श्याम खुले दरबार रहे
Singer -Arun Prajapati
Lyrics Track - Haan Teri Kripa Vale Shyam Khule darbar Rahe
लॉकडाऊन में दुनिया भर के,
बंद सभी बाज़ार रहे,
मगर तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे,
नीले घोड़े बैठ के बाबा,
हर दम ही तैयार रहे,
हाँ तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे।
कहीं डॉक्टर बनकर बाबा,
तुमने हमें बचाया था,
प्रशासन के रूप संवरिया,
रक्षक बनकर आया था,
भूखे को राशन देकर के,
भरते तुम भंडार रहे
हाँ तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे।
मन्दिर वाले द्वार तो बाबा,
जाने कब से खुले नहीं,
दयानन्द के मन मन्दिर से,
एक पल भी तुम हिले नहीं
तुमने ही परिवार संभाला,
चला तुम्ही व्यापार रहे,
हाँ तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे।
कैसा भी संकट हो बाबा,
मोरछड़ी से मारेगा,
ये मैसेज है मेरे श्याम का,
कोई ना हिम्मत हारेगा,
सब ही सेहतमंद रहेंगे,
सुखी सभी संसार रहे,
हाँ तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे।
लॉकडाऊन में दुनिया भर के,
बंद सभी बाज़ार रहे,
मगर तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे,
नीले घोड़े बैठ के बाबा,
हर दम ही तैयार रहे,
हाँ तेरी किरपा वाले,
श्याम खुले दरबार रहे।
टिप्पणी पोस्ट करें