मैं तो हो गया पागल खाटू का दुनिया को बताना है
Singer - Arun Master
Lyrics Track - Main To Ho Gaya Pagal Khatu Ka Duniya Ko Batana hai
मुझे चढ़ा नशा है,
श्याम नाम का,
कोई रस्ता बताओ,
मुझे खाटू धाम का,
दुनिया के तोड़ के बंधन,
खाटू नगरी जाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनिया को बताना है।
वो गिरते हुए को उठाता है,
बाबा हारे का साथ निभाता है,
शीश के दानी के दर पे,
झुकता सारा जमाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनिया को बताना है।
वो सब के दिल की सुनता है,
जो मांगे वो सब कुछ देता है,
कोई न लौटा खाली,
दिया अनमोल खजाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनिया को बताना है।
खाटू वाले के रंग में रंग जाऊँ,
वो मेरा मैं उसका हो जाऊँ,
मुश्किल हो चाहे कुछ भी,
वो करके ही दिखाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनिया को बताना है।
मुझे चढ़ा नशा है,
श्याम नाम का,
कोई रस्ता बताओ,
मुझे खाटू धाम का,
दुनिया के तोड़ के बंधन,
खाटू नगरी जाना है,
मैं तो हो गया पागल खाटू का,
दुनिया को बताना है।
टिप्पणी पोस्ट करें