मुझे कोख में ना मारो मेरे पापा पाप होगा
Singer - Rekha Rao
Lyrics Track - Mujhe Kokh Me Na Maro Mere Papa Pap Hoga
मुझे कोख में ना मारो,
मेरे पापा पाप होगा,
मेरे पापा मेरे पापा,
मेरे पापा मेरे पापा।
बचपन नहीं है देखा,
गुडियो सी नाही खेली,
माँ की सुनी ना लोरी,
सखियाँ है ना सहेली,
सोचो जरा विचारो,
मेरे पापा पाप होगा,
मेरे पापा मेरे पापा,
मेरे पापा मेरे पापा।
जैसे भी तुम रखोगे,
वैसे ही मै रहूंगी,
जिद ना करुँगी कोई,
जो कहोगे वो करुँगी,
मुझे दिल से न उतारो,
मेरे पापा पाप होगा,
मेरे पापा मेरे पापा,
मेरे पापा मेरे पापा।
बेटी है रूप माँ का,
जिससे हो आप जन्मे,
है मेरे जन्म दाता,
शक ना करो यूँ मन में,
ये कलंक सिर ना धारो,
मेरे पापा पाप होगा,
मेरे पापा मेरे पापा ,
मेरे पापा मेरे पापा।
बेटी बाप बनकर,
यह फर्ज भी निभा लो,
कर कन्या दान तुम भी,
ये पूण्य तो कमा लो,
अपना जनम सुधारो,
मेरे पापा पाप होगा,
मेरे पापा मेरे पापा ,
मेरे पापा मेरे पापा।
मुझे कोख में ना मारो,
मेरे पापा पाप होगा,
मेरे पापा मेरे पापा,
मेरे पापा मेरे पापा।
टिप्पणी पोस्ट करें