मुश्किल की हर घडी में मुझे श्याम का सहारा
Singer - Shatrughan Dahima
Lyrics Track - Mushkil Ki Har Ghadi Me Mujhe Shyam Ka Sahara
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा,
जब नाम लेता इसका,
मिलता हर किनारा,
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा।
दीनो का वो है दाता,
यही भाग्य का विधाता,
हर श्वास कर दो अर्पण,
जीवन सफल बनता,
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा।
संतोष ये ही मन में,
है संवारा जीवन में,
भावों से जब रिझाऊं,
पाऊं उन्हें निकट में,
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा।
श्यामा से श्याम कहता,
जीवन के दुःख तू हरता,
करुणा का प्रेम सागर,
मेरा श्याम खाटू वाला,
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा।
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा,
जब नाम लेता इसका,
मिलता हर किनारा,
मुश्किल की हर घडी में,
मुझे श्याम का सहारा।
टिप्पणी पोस्ट करें