नौकर मुझे बना लो तेरी सेवा करूँ दिन रात
Singer - Kumar Vishu
Lyrics Track - Naukar Mujhe Bana Lo Teri Seva Karu Din Raat
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात,
हो मंज़ूर तुझे अगर,
तो बन जाये मेरी बात,
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात।
देना या ना देना,
तेरा काम तू ही जाने,
तुझे सबके काम बाबा,
आते हैं बनाने,
चिंता फिकर फिर कैसी,
जब सांवरा है मेरे साथ,
हो मंज़ूर तुझे अगर,
तो बन जाये मेरी बात,
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात।
अरमा है तेरी देहलीज,
सर मेरा हो,
हर सुबह शाम,
मुझे दर्शन तेरा हो,
भेंट मुझे जीवन की,
ये सबसे बड़ी सौगात
.हो मंज़ूर तुझे अगर,
तो बन जाये मेरी बात,
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात।
हो सके तो मेरी,
तक़दीर भी जगा दे,
देके चाकरी तू मेरी,
ज़िन्दगी बना दे,
मैं ये कहूं इतराके,
है श्याम प्रभु मेरे साथ,
हो मंज़ूर तुझे अगर,
तो बन जाये मेरी बात,
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात।
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात,
हो मंज़ूर तुझे अगर,
तो बन जाये मेरी बात,
नौकर मुझे बना लो,
तेरी सेवा करूँ दिन रात।
टिप्पणी पोस्ट करें