श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में
SInger - Manisha Aggarwal
Lyrics Track - Shyam Diwano Ne Shyam Ke Pyar Me Lyrics
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया,
चाँद के साये में,
ऐ मेरे सांवरे,
ऐसी मस्ती पिलाई,
मज़ा आ गया
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया।
हर एक भक्त तो,
आज मदहोश है,
ये तेरी ही नज़र का,
तो सब दोष है,
तेरे भजनो हम,
ऐसे खो से गए,
तूने नज़रें मिलाई,
मज़ा आ गया
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया।
देखो बाबा भी नज़रें,
मिलाने लगा,
देख कर हमको,
वो मुस्कुराने लगा,
देखा हमने उन्हें,
मुस्कुराते हुए,
फिर गर्दन झुकाई,
मज़ा आ गया,
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया।
मैं परेशान थी,
मेरा कोई ना था,
ऐसे में हाथ तूने,
जो पकड़ा मेरा,
गर्दिशें तर गई,
मंज़िलें मिल गयी,
तू मेरा हो गया,
मैं तेरा हो गया,
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया।
श्याम बाबा की जय,
खाटू वाले की जय
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया,
चाँद के साये में,
ऐ मेरे सांवरे,
ऐसी मस्ती पिलाई,
मज़ा आ गया
श्याम दीवानो ने,
श्याम के प्यार में,
ऐसी महफ़िल सजाई,
मज़ा आ गया।
टिप्पणी पोस्ट करें