विस्वास सांवरे का लिरिक्स
Singer - Karishma Chawla
Lyrics Track - Visvas Sanware Ka
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का,
चाहे कुछ भी हो न डगमग हो,
विस्वास सांवरे का,
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का।
दुनिया से आँखें बंद करके,
मन की आँखों को खोल जरा,
बे मतलब की बातें छोडो,
जय बाबा की तू बोल जरा,
दिल के अंदर तुम्हे होगा,
एहसास सांवरे का
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का।
चल कर के देखो तुम एक बार,
मेरे साँवलिये की राह में,
गिरने के पहले थामेगा ये,
आकर अपनी बाँहों में,
तेरे मन में ही मिलेगा,
तुम्हे वास सांवरे का
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का।
'सूरज' कुछ ऐसा काम करो,
सांवरिया तू तुमसे राज़ी,
हारे को जो अपनाओगे,
जीतोगे फिर तुम हर बाज़ी,
बन जायेगा फिर तू,
बड़ा ख़ास सांवरे का,
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का।
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का,
चाहे कुछ भी हो न डगमग हो,
विस्वास सांवरे का,
हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का।
टिप्पणी पोस्ट करें