शिव के शरण में नहीं गए तो क्या होगा संसार का
Singer - Rupesh Choudhary
Lyrics Track - Shiv Ke Sharan Me Nahi Gaye To Kya Hoga Sansar Ka
अमृत किसी के पास नहीं सब,
मालिक विष भंडार का,
शिव की शरण में नहीं गए तो,
क्या होगा संसार का।
जितना सर कटता रावण का,
फिर से नया सर लग जाता है,
एक दुष्ट मरता है जैसे,
दस पैदा हो जाता है,
दुष्ट प्रवर्ती को ही मारो,
रास्ता है उद्धार का,
शिव की शरण में नहीं गए तो,
क्या होगा संसार का।
पाप कर्म करके जीवन में,
क्षणिक मान पा सकता है,
इसी जन्म में फल आएगा,
कोई टाल न सकता है,
प्रबल समर्पण इस्वर करते,
शिव की शरण में नहीं गए तो,
क्या होगा संसार का।
शिव से करो आराधन आके,
जन जन का कल्याण करे,
हो खुशहाल देश अब मेरा,
हर दिल में आनंद भरे,
हम देंगे उपहार विश्व को,
भक्ति ज्ञान और प्यार का,
शिव की शरण में नहीं गए तो,
क्या होगा संसार का।
अमृत किसी के पास नहीं सब,
मालिक विष भंडार का,
शिव की शरण में नहीं गए तो,
क्या होगा संसार का।
टिप्पणी पोस्ट करें