आजा रे सांवरे आजा रे
Singer - Muskan sharma
Lyrics Track - Aaja Re Sanware aaja Re
छोड़ गए तुम हमको मोहन,
जग में किसके सहारे,
टूट रही साँसों की डोरी,
अब तो दर्श दिखा रे
आजा रे सांवरे आजा रे।
जीवन में कुछ भी नहीं है,
बिन अब तुम्हारे,
तेरे बिना ये मोहन,
किस काम का रे,
किसके सहारे जियूं अब में,
हे जग पालनहारे,
आजा रे सांवरे आजा रे।
आँखों को हर घडी है,
इंतज़ार तेरा,
जीवन है रात काली,
कर दो सवेरा,
अपने चाहने वालों को,
अब इतना ना तरसा रे
आजा रे सांवरे आजा रे।
प्राण पखेरू चाहे,
अब हो भी जाएँ,
गम बस रहेगा तुमसे,
हम मिल ना पाए,
आके दर्श दिखा दे या,
फिर प्राण मेरे लेजा रे,
आजा रे सांवरे आजा रे।
छोड़ गए तुम हमको मोहन,
जग में किसके सहारे,
टूट रही साँसों की डोरी,
अब तो दर्श दिखा रे
आजा रे सांवरे आजा रे।
टिप्पणी पोस्ट करें