मैं शिव हूँ
Singer - Vinay Katoch, Vineet katoch
Main Shiv Hun Lyrics Vinay Katoch & Vineet katoch
जो शांत होक गूंजता,
हाँ मैं ही तो वो शोर हूँ,
आकाश हूँ पाटल भी,
मैं सूक्ष्म हूँ विशाल भी,
शिव हूँ,
शिव हूँ।
पतन हूँ मैं विकाश हूँ,
तमश हूँ मैं प्रकाश हूँ,
रुद्र हूँ निगल लू सब,
हाँ मैं ही तो वो विनाश हूँ।
मैं खण्ड हूँ,
मैं अखण्ड हूँ,
प्रचंड हूँ मैं,
मैं ही शांति,
मैं ही शिव,
मैं ही तो हूँ,
हाँ मैं ही तो हूँ,
शिव हूँ,
शिव हूँ।
मैं घोर हूँ मैं अघोर हूँ,
विभत्ष हूँ मैं विभोर हूँ,
मैं पूर्ण हूँ मैं शेष हूँ,
समग्र मैं ही विशेष हूँ,
जगत का हूँ आधार हूँ,
हाँ मैं ही तो महेश हूँ,
हाँ मैं ही तो महेश हूँ।
मैं ही शिव,
मैं ही तो हूँ,
हाँ मैं ही तो हूँ,
शिव हूँ,
शिव हूँ।
मैं आदी हूँ मैं अंत हूँ,
मैं राख हूँ ज्वलंत हूँ,
सिरजान मैं हूँ मैं काल हूँ,
हूँ सुन्दर मैं विकराल हूँ,
जो मृत्यु मोक्ष बांटता,
हूँ मैं ही तो महाकाल हूँ।
टिप्पणी पोस्ट करें