मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता
Singer - Mona Shyam Deewani
Lyrics Track - Mast Nazro Se Jiska Pada Vasta
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता,
वो तो खुशियों से दामन भरा ले गया,
जिसने बाबा को अपना ये दिल दे दिया,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता।
उसकी चौखट पे जाके हैं सब सुख मिले,
मिट जाते हैं गम दूर होते गिले,
जाके चरणों में सर को झुका है दिया,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता।
किसी जन्नत से कम ना लगे खाटू धाम,
जहाँ जाते ही मिलता है दिल को आराम,
उसकी रेहमत का हर कोई दीवाना हुआ,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता।
श्याम नाम की 'मोना' भी पागल हुई,
चमकी किस्मत जो सदियों से सोइ हुई,
'प्रिंस' हारे के उसके द्वारे गया,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता।
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता,
वो तो खुशियों से दामन भरा ले गया,
जिसने बाबा को अपना ये दिल दे दिया,
उसको श्याम का प्रेमी बुलाया गया,
मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता।
टिप्पणी पोस्ट करें