मेरे मन में बाबा श्याम मेरे तन में बाबा श्याम
Singer - Srishti Solanki
Lyrics Track - Mere Man Me Baba Shyam Hai Mere Tan Me Baba Shyam Hai
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम,
मेरे मन को तो भाया,
बाबा श्याम है,
मेरी नजरों में समाया,
मेरा श्याम है,
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम।
दुनिया के खेल निराले है,
नहीं मिलते यहाँ किनारे हैं,
मेरी नैया का मांझी,
बाबा श्याम है,
मेरी नजरों में समाया,
मेरा श्याम है
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम।
जब जब दुनिया से हारा,
तब तब तुमको ही पुकारा,
तूने गिरते हुए को लिया थाम है,
मेरी नजरों में समाया,
मेरा श्याम है,
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम।
कहते हारे का सहारा,
तू तो सबका पालनहारा,
हम सब प्रेमियों की,
तू ही तो पहचान है
मेरी नजरों में समाया,
मेरा श्याम है,
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम।
तेरी ज्योत मैं जलाऊं,
तुझको नित नित शीश नमाऊं,
बाबा सृष्टि का ये जीवन तेरे नाम है,
मेरी नजरों में समाया,
मेरा श्याम है,
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम।
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम,
मेरे मन को तो भाया,
बाबा श्याम है,
मेरी नजरों में समाया,
मेरा श्याम है,
मेरे मन में बाबा श्याम,
मेरे तन में बाबा श्याम।
टिप्पणी पोस्ट करें