मोहन मुझे है भा गई तेरे चरणों की चाकरी
Singer - Mukesh Kumar
Lyerics Track - Mohan mujhe Hai Bha Gayi Tere Charno Ki Chakri
बोलो श्याम श्याम बोलो श्याम,
मेरे श्याम खाटू वाले श्याम,
बोलो श्याम श्याम बोलो श्याम,
मेरे श्याम खाटू वाले श्याम।
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी,
दुनिया ने ठुकराया,
तेरे दर पे आ पड़ी
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी।
बंसी की धुन पे नाच रहा,
ये जहान है,
दुनिया का कर्ता धर्ता,
प्रभु मेरा श्याम है,
तेरे ही दर से अब तो,
संवर जाए ज़िन्दगी,
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी।
हर पल मुझे हे श्याम,
तेरे दर्शन की आस है,
मेरी ये ज़िन्दगी,
हे प्रभु तेरी दास है,
जब तक जियूं,
तेरे चरणों में लगाऊं,
तेरे चरणों में लगाऊं,
मैं हाज़िरी,
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी।
दुनिया के ग़म का मारा हुआ,
मैं हूँ मेरे प्रभु,
अपनी शरण में ले लो मुझे,
चरणों में रहूं,
तेरे नाम के सहारे,
संवर जाये ज़िन्दगी,
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी।
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी,
दुनिया ने ठुकराया,
तेरे दर पे आ पड़ी
मोहन मुझे है भा गई,
तेरे चरणों की चाकरी।
टिप्पणी पोस्ट करें