नौकर रख लो भोलेनाथ हमको भी इक बार
Singer - Arvind Kumar Pandey
Lyrics Track - Naukar Rakh lo Bholenath Humko Ek Baar
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार,
मुझे तनख्वाह इतनी देना,
मेराखुश सुखी रहे परिवार,
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार।
तेरे काबिल नही हूँ बाबा,
फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,
गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी कृपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार।
सेठों के तुम सेठ हो बाबा,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाएगी,
ये किस्मत की बात है,
मानूंगा तेरा कहना,
करता हूँ ये इकरार,
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार।
तुमको पाकर मैं समझूंगा,
सबसे बड़ा हूँ मैं,
इस दुनिया में बनकर आया,
दो दिन का मेहमान हूँ मैं,
मेरा धन्य हुआ जीवन,
मेरी तुमसे हुई है पहचान,
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार।
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार,
मुझे तनख्वाह इतनी देना,
मेराखुश सुखी रहे परिवार,
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी इक बार।
टिप्पणी पोस्ट करें