हमको बाबा कब बुलाओगे
Singer - Raju virmani
Lyrics Track - Humko Baba Kab Bulaoge
अपने दर्शन दिखा के श्याम प्रभु,
खाटू नगरी में कब घुमाओगे,
हमको बाबा कब बुलाओगे।
वो बहारें वो व्यास की रातें
हमने की थी वो शाम से बातें
उन बहारों की याद आती है
वो नज़रें कब दिखाओगे
हमको बाबा कब बुलाओगे।
तेरे दर्शन बिना ये चैन ना था,
इक ऐसा भी दौर आया था,
खाटू आये बिना आराम ना था,
मेरे दिल में तू समाया था,
अब बुलालो अपने चरणों में,
और कितना हमें तड़पाओगे,
हमको बाबा कब बुलाओगे।
हमने बाबा कभी ना सोचा था,
ऐसे दिन भी हमें दिखाओगे,
अपने दर्शन बिना हे श्याम प्रभु,
कितने दिन और तुम लगाओगे,
मैं खड़ा हूँ तुम्हारे दर्शन को,
और कितना हमें सताओगे,
हमको बाबा कब बुलाओगे।
हमको बाबा कब बुलाओगे,
अपने दर्शन दिखा के श्याम प्रभु,
खाटू नगरी में कब घुमाओगे,
हमको बाबा कब बुलाओगे।
टिप्पणी पोस्ट करें