तेरी दीवानी हो गई श्याम दीवानी हो गई
Singer - Bhawna Swaranjali
Lyrics Track - Teri Deewani Ho Gai Shyam Deewani Ho Gai
इश्क़ में तेरे सब कुछ खोया,
ओ मैंने कृष्ण कन्हाई,
लेकिन तेरे इश्क़ ने,
मेरी जग में हंसी उड़ाई,
अब तू अपना ले सांवरिया,
मेरी काहे की रुस्वाई।
तेरी दीवानी हो गयो,
जग से बेगानी हो गयो,
तेरे प्रेम में पागल हो गई,
मुझको ऐसा लगदा ऐ,
श्याम जहाँ देखो अब तो बस,
तेरा चेहरा दीखता ऐ,
तेरी दीवानी हो गई,
श्याम दीवानी हो गई।
मेरी सांसों में धड़कन में,
तेरी प्रीत समाई
तेरी प्रीत में खोकर मैं,
तो जग से हुई पराई,
अब तेरे सिवा दिलदार मुझे,
सच में कोई न जचदा ऐ,
तेरी दीवानी हो गई,
श्याम दीवानी हो गई।
रंग में तेरे रंग कर बैठी हूँ,
तेरी खातिर सज कर बैठी हूँ,
क्यों बेपरवाह बनकर मुझसे,
यार सांवरे रहता है,
तेरी दीवानी हो गई,
श्याम दीवानी हो गई।
तू उल्फत है यार है मेरा,
तू चाहत दिलदार है मेरा,
तू ही तो ज़िंदगानी मेरी,
तू रग रग में बसदा है,
श्याम जहा देखू अब तो बस,
तेरा चेहरा दिखदा ऐ,
तेरी दीवानी हो गई,
श्याम दीवानी हो गई।
हर पल तेरी राह निहारें,
'शर्मा' तुझको कब से पुकारें,
तुझसे मिलने की खातिर बस,
तन में सांस ये चलता ऐ,
श्याम जहाँ देखू अब तो बस,
तेरा चेहरा दिखदा ऐ,
तेरी दीवानी हो गई,
श्याम दीवानी हो गई।
इश्क़ में तेरे सब कुछ खोया,
ओ मैंने कृष्ण कन्हाई,
लेकिन तेरे इश्क़ ने,
मेरी जग में हंसी उड़ाई,
अब तू अपना ले सांवरिया,
मेरी काहे की रुस्वाई।
टिप्पणी पोस्ट करें