दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में
Singer - Raj Guru
Lyrics Track - Deewana Tera Aaya Baba Teri Nagri Me
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में,
नज़राना दिल का लाया,
बाबा तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में।
आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी,
मैं भी मंगता आया,
बाबा तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में।
खाटू को छोड़ कर मैं,
कहीं और कहाँ जाऊं,
सब कुछ है यहीं पाया,
बाबा तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में।
बाबा मुझे अपना लो,
बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
भक्ति का भाव लाया,
बाबा तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में।
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में,
नज़राना दिल का लाया,
बाबा तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा आया,
बाबा तेरी नगरी में।
टिप्पणी पोस्ट करें